सुशीला की गेंदबाजी के दीवाने हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर,रातोंरात बन गई स्टार

0
151

सुशीला की गेंदबाजी के दीवाने हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर,रातोंरात बन गई स्टार

:-सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल से ज़ाहिर खान को टैग कर सुशीला मीणा की गेंदबाजी को लेकर एक पोस्ट लिखा।पोस्ट वाइरल हो गई।देशभर के लोगों ने सुशीला की तारीफ की।कई लोगों ने उन्हें जूते-कपड़े भेंट किये।अब उन्हें खेल की पूरी तैयारी भी कराई जा सकती है।

न्यूज़96इंडिया,डेस्क

सचिन तेंदुलकर के एक पोस्ट ने सुशीला मीणा के जीवन की तस्वीर बदल दी।किक्रेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुशीला का वीडियो अपलोड कर जहीर खान को टैग करते हुए लिखा, ‘ सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा! सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान। क्या आपने भी इसे देखा है।’
सुशीला राजस्थान की रहने वाली है। सुशीला के माता-पिता मजदूरी और खेती से अपनी जीविका चलाते हैं। पिता का नाम रतनलाल मीणा है जबकि मां शांति बाई मीणा हैं।
सुशीला मीणा मूल रूप से राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद गांव रामेर तलाब की रहने वाली है।सुशीला मीणा का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर घूम रहा था, जिसमें वो स्कूल की ड्रेस में विकेट लगाकर गेंदबाजी करती दिख रही है, लेकिन जैसे ही भारत रत्न और क्रिकेट के मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर ने सुशीला के वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया तो एकाएक दुनिया की नजर सुशीला की ओर चली गई।

सुशीला मीणा के बॉलिंग एक्शन की तुलना सचिन तेंदुलकर ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से की। सोशल मीडिया एक्स पर जहीर खान को टैग भी किया। तेंदुलकर ने जहीर से पूछा कि सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा, सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है। जहीर खान क्या आपने इसे देखा है? जहीर ने भी सचिन को जवाब दिया कि आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। सुशीला मीणा का एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। वो पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही हैं।

राजस्थान सरकार ने भी सुशीला मीणा की ओर मदद के लिए हाथ बाधाएं हैं।सुशीला मीणा को देश भर के लोग प्यार दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here