लूटकांड में शामिल दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लूट का रुपया और लैपटॉप बरामद
:-हरलोचनपुर थाना पुलिस द्वारा लूटकांड उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल 02 अपराधकर्मियों को लूटी गई राशि एवं लैपटॉप के साथ किया गिरफ्तार।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
वैशाली जिले के हरलोचपुर थाना क्षेत्र में एक सीएसपी कर्मी से 70 हज़ार की लूट हुई थी।यह घटना 20 दिसंबर को घटित हुई थी।मामले में पुलिस ने 2 अपराधी को गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक 20 दिसंबर को पातेपुर थाना क्षेत्र के खेसराही निवासी सीएसपी संचालक चंचल कुमार से लूटपाट की गई थी।चंचल हरलोचनपुर सुक्की में सेन्ट्रल बैंक का सीएसपी संचालक का कार्य करते है।उनसे हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के हरिहरनाथ बाबा स्थान के करीब एक मोटरसाईकिल सवार अपराधकर्मियों द्वारा सीएसपी आने के क्रम में 70 हजार रूपये एवं लैपटॉप लूट लेने की घटना घटित हुई थी।उक्त मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।
घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी।पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया।जिसमें जिला आसूचना इकाई की टीम एवं हरलोचनपुर थाना पुलिस को शामिल किया गया। उक्त गठित टीम के द्वारा छापेमारी के क्रम में लूटकांड में शामिल दो अपराधी सुभाष साहनी और संजीत साहनी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधी के पास से लूटी गई राशि में से 20 हजार रूपयें एवं लूटी गई लैपटॉप को बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि इनके द्वारा उक्त घटना में 50,000 रू० एवं लैपटॉप लूटी गई थी तथा इनके द्वारा निकट भविष्य में अन्य किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे।