बेगूसराय में युवक का मिला कटा हुआ सर,बॉडी ढूंढ रही पुलिस,एफएसएल टीम कर रही जाँच

0
169

बेगूसराय में युवक का मिला कटा हुआ सर,बॉडी ढूंढ रही पुलिस,एफएसएल टीम कर रही जाँच

:-बेगूसराय जिले में एक कटा हुआ सर मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है।मौके पर पुलिस पहुँचकर जाँच में जुट गई है।घटना बखरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

29 दिसंबर रविवार को बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के चकचनरपत बहियार की है।जहाँ एक युवक का कटा हुआ सर मिला है।घटना की सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुंच गई है।पुलिस कटा हुआ सर के बॉडी के तलाश में जुट गई है।मृतक की पहचान मृतक की पहचान खगड़िया के रहने वाले 22 साल के छोटू कुमार के रूप में हुई है।बताया जाता है कि छोटू अपने मामा के घर आया था।

घटना की जांच में जुटी पुलिस,एफएसएल की टीम पहुँची:-

कटा हुआ सर मिलने की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।पुलिस मृतक युवक के शरीर बॉडी की तलाश करने में लग गई है।मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।काफी ढूंढने पर घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर रैलवे लाइन के समीप एक टूटा हुआ मोबाइल भी मिला है।आसपास खून के छींटे भी गिरे हुए मिले हैं।बरहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

मौके पर उपस्थित पुलिस ने बताया कि बखरी थाना को सूचना मिली कि बखरी के चकचनरपत बहियार में एक युवक का कटा हुआ सर मिला है।सूचना मिलते ही बखरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँची और जाँच में जुट गई।

आसपास उपस्थित स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं शिनाख्त कराने पर पाया गया कि मृतक व्यक्ति का नाम छोटू कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पे० राजेन्द्र महतो सा०-उतरी भदास थाना-गंगौर जिला-खगडिया का रहने वाला है।जो अपने मामा हरिनन्दन महतो पिता अशोक राय के घर ग्राम चकचनरपथ वार्ड नं0-06 थाना-बखरी जिला-बेगूसराय आया हुआ था।

पुलिस टीम के द्वारा स्थल से करीब 600-700 मीटर की दूरी पर उतर दिशा में समस्तीपुर-खगड़िया रेलखण्ड के सलौना एवं इमली स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पटरी पर खून गिरा हुआ एवं मोबाईल का तोड़ा हुआ पार्टस मिला है। उपस्थित हुए मामा,परिजनों के द्वारा तात्कालिक रूप से घटना के संबध में कोई भी कुछ स्पष्ट रूप से बता नही रहे है।

तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल की जाँच हेतु F.S.L टीम एवं डॉग स्कवॉड को सूचित कर बलाया गया है तथा मृतक के सिर का विधिवत पोस्टमार्टम कराने हेतू सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी, बेगूसराय के नेतृत्व में बखरी थाने की पुलिस टीम के द्वारा छानबीन करते हुए मृतक के शरीर के अन्य हिस्से की खोजबीन करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here