मवेशी का चारा लाने गए वृद्ध किसान की गोलियों से भून कर हत्या,सिर,मुंह,पेट,छाती मारी ताबड़तोड़ गोली,जमीनी विवाद से जुड़ा मामला
:-मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मवेशी का चारा लाने ज़ा रहे किसान की अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।किसान के पेट,छाती,मुँह और सिर में ताबड़तोड़ 6 गोली मारी।जिससे किसान की घटनास्थल पर मौत हो गई।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किसान की अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।हत्या उस वक्त की गई जब किसान अपने खेत में मवेशी का चारा लाने जा रहा था।किसान के सर, छाती,मुंह और पेट में छह गोलियां मारी गई।जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई।मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।पुलिस ने के खोखा भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के गंगोरा गाँव पंचायत की है। मृतक की पहचान बादल महतों के पुत्र रामसागर महतों (63) के रूप में की गई है।
मृतक के पुत्र मिथलेश कुमार ने बताया कि उनके पिता राम सागर महतो सोमवार की सुबह मवेशी का चढ़ा लाने के लिए खेत गए हुए थे। चारा लाने के क्रम में ही दो बाइक पर 6 अपराधी सवार होकर आए और मेरे पिता को पकड़ कर गोली मार दी। कई राउंड गोली मारी चलाई गई।जिसमें मेरे पिता के पेट छाती सर और मुंह में छह गोलियां मारी गई है।
मृतक के पुत्र मिथलेश कुमार ने बताया कि गांव के ही विद्यानंद महत्व से उनका पुराना जमीन विवाद चल रहा था। 16 कट्ठा जमीन को लेकर 6 साल से विवाद चला आ रहा है।
मामले की जानकारी प्राप्त होते हैं उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जाँच-पड़ताल में जुट गए।उन्होंने की कहा कि FSL की टीम आई है।मामले के सभी बिंदुओं पर गहन जाँच की जा रही है।जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
सूचना पाकर मधेपुरा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संदीप सिंह घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का जायज़ा लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए।