बैंककर्मी की होनेवाली पत्नी ने प्रेमी से मिलकर दी थी हत्या की सुपारी,पुलिस एसआइटी टीम ने किया घटना का पर्दाफाश

0
133

बैंककर्मी की होनेवाली पत्नी ने प्रेमी से मिलकर दी थी हत्या की सुपारी,पुलिस एसआइटी टीम ने किया घटना का पर्दाफाश

:-अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंककर्मी गोलीकांड के मामले में पुलिस एसआईटी की टीम ने घटना का पर्दाफाश किया है।घटना प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने बैंककर्मी गोलीकांड के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है।गोलीकांड की घटना में घायल बैंककर्मी की होने वाली पत्नी ने हीं अपने प्रेमी से मिलकर हत्या की साजिश रची थी।पुलिस घटना का पर्दाफाश करते हुए दो देशी पिस्टल,दो मैगजीन,चार जिंदा कारतूस के साथ पाँच अपराधी को गिरफ्तार किया है।

मामले अररिया पुलिस ने बताया कि 24 दिसंबर की संध्या करीब 08 बजे पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत सालगोड़ी मोड़ के समीप एक बंधन बैंककर्मी दीपक कुमार पिता-सीताराम यादव, सा०-चिकनी, थाना-कोचाधामन, जिला-किशनगंज को अज्ञात अपराधियों द्वारा कमर के पास गोली मार कर घायल कर दिया गया है।घटना ने प्राथमिकी दर्ज की गई थी।घटना के बाद से पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई थी।गोलीकांड में एसआईटी टीम का गठन किया गया था।

एसआईटी (SIT)टीम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया, थानाध्यक्ष पलासी थाना एवं डी०आई०यू० की टीम को शामिल किया गया था। टीम द्वारा तकनीकि एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुये टावर डंप, सी०डी०आर०,एस०डी०आर० विश्लेषण करते हुए सूचना संकलन कर कांड का सफल उद्‌भेदन किया गया।

कांड के उदभेदन में यह बात प्रकाश में आई है कि निशा कुमारी उम्र 19 वर्ष, पिता-विजेन्द्र यादव, सा०-आमगाछी, थाना-पलासी, जिला- अररिया की शादी इस कांड के घायल दीपक कुमार पिता-सीताराम यादव, सा०-चिकनी, थाना-कोचाधामन, जिला-किशनगंज से तय हुआ था। निशा द्वारा अपने प्रेमी मनोहर कुमार उम्र 23 वर्ष पिता त्रिवेणी यादव, सा० आमगाछी, थाना पलासी, जिला अररिया के साथ षडयंत्र रचकर दीपक को मारने के लिए 50,000 हज़ार रूपया का सुपारी दिया गया था।जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।

अररिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये घायल को अस्पताल पहुंचाया गया था।कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अपराधकर्मी मनोहर कुमार उम्र 23 वर्ष, पिता-त्रिवेणी यादव, अखिलेश यादव सम्र 24 वर्ष, पिता-नित्यानंद यादव, सचिन यादव पिता संजय यादव, तीनो आमगाछी, थाना-पलासी, निरज कुमार विश्वास उम्र 24 वर्ष,पिता सुरेन्द्र विश्वास, सा०-हसनपुर, वार्ड न0-1, थाना-पलासी एवं निशा कुमारी उम्र 19 वर्ष, पिता-विजेन्द्र यादव, सा०-आमगाछी, थाना-पलासी, सभी जिला अररिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के अपराध घटना को स्वीकार करते हुए बयान दिया।अपराधियों के निशानदेहीं के आधार पर घटना में प्रयुक्त 02 देशी पीस्टल, 02 मैग्जीन, 04 कारतुस, 04 मोबाईल फोन एवं 30,000 हज़ार रूपया बरामद किया गया है।

पुलिस टीम में पु०नि० मिथलेश कुमार, थानाध्यक्ष, पलासी थाना,पु०अ०नि० विजय कुमार, पलासी थाना,पु०अ०नि० मनोज कुमार, पलासी थाना,पुलिस अवर निरीक्षक, विवेक प्रसाद, डी०आई०यू० शाखा, पुलिस अवर निरीक्षक, नागेन्द्र कुमार, डी०आई०यू० शाखा,डी०आई०यू० टीम एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here