मधेपुरा का ब्राउन सुगर तस्कर पूर्णियां में गिरफ्तार,संदिग्ध मोबाइल फ़ोन,मोटरसाइकिल बरामद

0
143

मधेपुरा का ब्राउन सुगर तस्कर पूर्णियां में गिरफ्तार,संदिग्ध मोबाइल फ़ोन,मोटरसाइकिल बरामद

:-पूर्णियां जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने ब्राउन सुगर के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां पुलिस लगातार स्मेक,ब्राउन शुगर एवं शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।तस्करों की गिरफ्तारी से जहाँ पुलिस को सफलता मिल रही है वहीं तस्करों के बीच भय का माहौल बन गया।जिससे आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक पूर्णियाँ के नेतृत्व में पूर्णियाँ जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा अभियान चला कर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में 10 जनवरी को जानकीनगर थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी चौक से फुटानी चौक जानेवाली पक्की सड़क के चाय दुकान के पास वाहन चेकिंग के दौरान YAMAHA R-15 मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति को रूकने का ईशारा किया गया।पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा।जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

पकड़ाये व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम मिथुन कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता सुरेन प्रसाद यादव, सा०-भेलाही, वार्ड नं0-11, थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा, सुधांशु कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता-दिलीप यादव, सा०-रहिका टोला, वार्ड नं0-13, थाना-मुरलीगंज, जिला- मधेपुरा एवं वरूण भगत, उम्र 32 वर्ष, पिता-भरत प्रसाद भगत, सा०-डोमन नगर,थाना-बिहारीगंज, जिला-मधेपुरा का रहने वाला बताया।

संदेह होने पर पुलिस ने तीनों युवकों की तलाशी ली।तलाशी के क्रम में उनलोंगों के पास से कुल 18.65 ग्राम स्मैक / बाउन सुगर, 28,500 हज़ार रूपये नकद,चार मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।बरामद सभी सामानों को पुलिस ने जप्त किया है।

पुछ-ताछ के क्रम में तस्कर युवकों द्वारा स्मैक ब्राउन सुगर तस्करी के Backward, Forward linkage (बैकवर्ड,फॉरवर्ड लिंक)का खुलासा किया गया है।जिस संबंध में पुलिस कार्यवाही करने में जुट गई है।

छापामारी दल में संतोष कुमार झा, थानाध्यक्ष, जानकीनगर थाना, स०अ०नि० नीरज कुमार यादव, जानकीनगर थाना,सि0 सुरज कुमार ठाकुर, जानकीनगर थाना रिजर्व गार्ड,सि0 संतोष कुमार, जानकीनगर थाना रिजर्व गार्ड,सि0उमेश कुमार, जानकीनगर थाना रिजर्व गार्ड,चौ0- विजय पासवान, जानकीनगर थाना,चौ0 इन्द्रनारायण पासवान, जानकीनगर थाना,चौ0 जय प्रकाश पासवान, जानकीनगर थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here