प्रेम प्रसंग में की हत्या,फिर सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला को बालू में गाड़ दिया

0
113

प्रेम प्रसंग में की हत्या,फिर सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला को बालू में गाड़ दिया

:-पूर्णियां जिले के बायसी थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई थी।हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले के बायसी थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई थी।हत्या के बाद पुलिस जाँच में जुटी हुई थी।पुलिस हत्या के कई पहलू की जाँच कर रही थी।जाँच के पश्चात पुलिस ने हत्या में जो खुलासा किया वह अचंभित करने वाला है।

मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि 22 नवंबर 2024 को बायसी थाना में एक प्रार्थमिकी दर्ज की गई।

मृतका की माँ जमीमा,उम्र 45 वर्ष, पति अशरफुल, ग्राम हरिपुर वार्ड न० 5, थाना अमौर, जिला पूर्णिया के फर्द बयान के आधार पर वादिनी की पुत्री अशरफी को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हत्या कर देने के आरोप में आवेदन दिया गया था।

पुलिस के द्वारा मानवीय व तकनीकी विश्लेषण के क्रम में एकत्रित तथ्यों,सबूतों के आधार पर आजाद अली,उम्र 55 वर्ष, पिता जहान अली, साकिन ताराबाड़ी, वार्ड नम्बर-5, थाना बायसी जिला पूर्णिया से आवश्यक पूछताछ की गई।

पूछताछ के क्रम में आजाद अली, उम्र 55 वर्ष, पिता जहान अली, साकिन ताराबाड़ी, वार्ड नम्बर-5, थाना बायसी, जिला पूर्णिया ने यह स्वीकार किया कि वह मृतका अशरफी के साथ प्रेम संबंध में जुड़ा हुआ था।

इस दौरान उसने अशरफी के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया।जिस दिन हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।उस दिन आज़ाद अली और उसके अपने 03 तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सबसे पहले बारी-बारी से अशरफी के साथ शारीरिक संबंध बनाया।

उसके बाद अशरफी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से अशरफी के शव हत्या कर शव को बालू में गाड दिया और मौके से सभी फरार हो गए।

हत्या के आरोप में आजाद अली, उम्र 55 वर्ष, पिता जहान अली, साकिन ताराबाड़ी, वार्ड नम्बर-5, थाना बायसी जिला पूर्णिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

छापामारी दल में पु०नि० 2. पु०अ०नि० बच्चन मंडल, बायसी थाना,पु०अ०नि० इमाम हसन, बायसी थाना,बायसी थाना का सशस्त्र बल शामिल थे।

मामले में पूर्णियां पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया की तीन लोगों के द्वारा एक युवती का अपहरण कर लिया गया।उसके पश्चात युवती के तीनों ने शारीरिक संबंध बनाया।साक्ष्य को छिपाने के लिए युवती की हत्या कर दी गई।युवती की हत्या गला दबाकर की गई थी।हत्या का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।आज़ाद अली युवती से प्रेम प्रसंग कर रहा था।युवती को आज़ाद अली के तीन सहयोगियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए गला दबाकर हत्या कर दी गई।आरोपी आज़ाद अली को ताराबाड़ी से गिरफ्तार किया गया है।अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here