ट्रक में लदा पाँच हज़ार लीटर विदेशी शराब की बड़ी खैप पकड़ाई,उत्तर प्रदेश का ड्राइवर,कंडक्टर गिरफ्तार,बड़ी थी प्लानिंग…

0
132

ट्रक में लदा पाँच हज़ार लीटर विदेशी शराब की बड़ी खैप पकड़ाई,उत्तर प्रदेश का ड्राइवर,कंडक्टर गिरफ्तार,बड़ी थी प्लानिंग…

:-पूर्णियां जिले के मरंगा थाना की पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खैप पकड़ी है।तस्कर यूपी से शराब को ट्रक में लादकर छिपाकर तस्करी के लिए ले रहे थे।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के पूर्णियां जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने विदेशी शराब की खैप को ट्रक के साथ पकड़ा है।ड्राइवर और कंडक्टर की गिरफ्तारी की गई है।ट्रक के कंटेनर से पाँच हज़ार लीटर शराब बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि 12 जनवरी को मरंगा थानाध्यक्ष,थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ संध्या गश्ती के लिए निकले थे।संध्या गश्ती के क्रम में उफरैल चौक के पास पुलिस गाड़ी पहुँची तो पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली।

पुलिस को गुप्त सूचना यह मिली कि एक ट्रक रजि० नं0 UP21CN-5937 से विदेशी शराब की बड़ी खेप जीरोमाईल पूर्णियाँ होकर नवगछिया की ओर जाने वाली है।

सूचना के पश्चातआवश्यक कार्रवाई के लिए पूर्णियां पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम मरंगा चौक पर जीरोमाईल की ओर से आनेवाली वाहनों का चेकिंग करना प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में ट्रक जिसका रजि० नं0 UP21CN-5937 आता हुआ दिखाई दिया।

जिसे पुलिस ने रोका और संदेह के आधार पर ट्रक की तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान ट्रक के कंटेनर में जूट की बोरिया दिखी।बोरियों को जब हटाया तो उसमें छुपाकर रखा हुआ कुल 5,418 (पाँच हजार चार सौ अठारह) लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

विदेशी शराब बरामदगी के बाद ट्रक चालक इमरान 40 वर्ष,पिता-अलीमुद्दीन, कायस्थ बरहा,केठौर,जिला-मेरठ एवं उपचालक वसीम उम्र 21 वर्ष पिता जान मोहम्मद खुशहालनगर ब्रह्मपुरी,जिला-मेरठ दोनों राज्य उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार चालक-उपचालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जब इनदोनो से की गई तो पूछ-ताछ के क्रम में शराब तस्करी के Backward/Forward linkage का खुलासा किया गया है।खुलासे के बाद पुलिस जाँच-पड़ताल,छानबीन में जुट गई है।

पुलिस ने विदेशी शराब 5,418 (पाँच हजार चार सौ सौ अठारह) लीटर,ट्रक-01 (रजि० नं० UP21CN-5937),मोबाइल-02,नकद-2,000 रूपया,नंबर प्लेट-02 बरामद किया है।

पूर्णियां पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान ट्रक की तलाशी ली गई।जिसमें 5418 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।ड्राइवर और खलासी की गिरफ्तारी की गई है।लिंक को खंगाला जा रहा है।

छापामारी दल में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, रूपक रंजन सिंह, मरंगा थाना,पु०अ०नि०-सह-अपर थानाध्यक्ष, विष्णुकांत, मरंगा थाना,पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष, मनीष चंद्र यादव, सरसी थाना, पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष, पुरूषोत्तम कुमार, सहायक खजाँची थाना,पु०अ०नि०-सह-प्रभारी, उत्तम कुमार, बियाडा ओ०पी०, पु०अ०नि०-सह-प्रभारी, अभय रंजन, कटिहार मोड़ टी०ओ०पी०,D.I.U टीम पूर्णियाँ,सशस्त्र बल पूर्णियाँ शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here