जिले में की गई लंबित मामलों की समीक्षात्मक बैठक,आवास,कृषि विभाग सहित कई योजनाओं पर प्रगति लाने के निर्देश
:-मधेपुरा जिले के समाहरणालय स्थित न्यू एनआईसी रूम में समन्वय-सह-समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें जिलाधिकारी ने कई दिशा निर्देश दिए।
न्यूज़96इंडिया,बिहार,रंजीत कुमार/मधेपुरा
13 जनवरी सोमवार को मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित न्यू एनआईसी रूम में समन्वय-सह-समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।कई योजनाओं में गति लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में विधि शाखा के समीक्षा के क्रम में जिलान्तर्गत विभिन्न विभागों के माननीय उच्च न्यायालय,पटना में लंबित MJC, CWJC एवं LPA में यथाशीघ्र नियमानुसार तथ्य विवरणी तैयार कर माननीय उच्च न्यायालय, पटना में ओथ दायर करने हेतु निदेश दिया गया।
इसके अतिरिक्त ”जनता के दरबार में मुख्यमंत्री“ कार्यक्रम से प्राप्त परिवाद,सीपी ग्राम,आयुक्त कार्यालय से प्राप्त परिवाद एवं जिला जनता दरबार से प्राप्त परिवाद के निष्पादन जल्द करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को विभिन्न विभागों के साथ VC के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की जाती है। VC के पूर्व तैयारी के क्रम में मधेपुरा जिलान्तर्गत विभिन्न विभागों के लंबित मामले की समीक्षा की गई।
ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने, कृषि विभाग अंतर्गत आलमनगर प्रखंड के कृषि फार्म के चाहर दिवारी निर्माण को पूर्ण कराने, विद्युत विभाग अंतर्गत प्रधान मंत्री सूर्य हर घर बिजली मुफ्त योजना का प्रचार-प्रसार कराने,राजस्व विभाग अंतर्गत ई-मापी, रैन बसेरा अभियान-2 में प्रगति लाने के लिए निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्त्ता अरूण कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार,अपर समाहर्त्ता वी०जा० शिशिर कुमार मिश्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण, जिला परिवहन पदाधिकारी,सिविल सर्जन,भू-अर्जन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी के साथ साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।