मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या,जमीन पर तड़पकर गई जान,जाँच में जुटी पुलिस

0
176

मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या,जमीन पर तड़पकर गई जान,जाँच में जुटी पुलिस

:-बिहार के गया जिले में एक मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।हत्या के बाद पुलिस जाँच में जुट गई है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के गया जिले में एक मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।कारोबारी की हत्या रात्रि में की गई।हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है।FSL की टीम,डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है।

जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी की रात्रि मौसम केवट उर्फ गोगा (20 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।मृतक मछली का कारोबार करता था।वह गया के लखनपुरा मोहल्ले में रहता था।

घटना की रात्रि मृतक अपने दोस्तों के साथ मुर्गा दारू की पार्टी में गया था।पार्टी के दौरान दोस्तों के साथ विवाद हुआ।विवाद के बाद घर लौट रहा था।इसी क्रम में उसे गोली मार दी गई।घटना का कारण रुपयों का लेन देन बताया जा रहा है।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची।पुलिस जाँच में दोस्तों के द्वारा हीं हत्या करने की बात सामने आ रही है।
गोली की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँचे।गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिस वजह से वह जमीन पर तड़प रहा था।ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा गया।

साथ ही, डॉग स्क्वाड, FSL और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की शिनाख्त कर लगातार छापामारी की जा रही है, शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here