बेगूसराय में अपराधियों से मिलकर पत्नी ने किया जानलेवा हमला,एसपी को आवेदन देकर पति ने लगाई न्याय की गुहार बताया पत्नी दे रही जान से मारने की धमकी
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी रामसागर साह के पुत्र कारी साह से नकाबपोश अपराधियों ने उसके पत्नी के साथ मिलकर साइकिल, 7000 रुपए नगद, मोबाइल फोन और चादर जबरदस्ती छीन लिया है। यह घटना लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघी- पचंबा रोड स्थित शांति शाह चौक के समीप बताया जा रहा है।
पीड़ित पति कारी साह ने बताया कि उसकी पत्नी रंजू देवी खुद खड़ा होकर तीन नकाबपोश अपराधियों के साथ घटना को अंजाम दिलाया है। उन्होंने बताया कि जब से उसकी शादी हुई है, तब से उसका अवैध संबंध शायद उन नकाबपोश अपराधियों के साथ है।
वह एक गुप्त मोबाइल फोन से अपने उन आशिकों को बुलाकर बार-बार घटना को अंजाम देते रहता है। उन्होंने बताया कि उसके ससुराल वालों ने एक दामाद को हत्या कर रेलवे माल गोदाम के पास पेड़ में लटका दिया था।
शायद यही घटना उसके साथ दोहराना चाहता है। उन्होंने बताया कि उसकी शादी 1996 ई में हुई है, तब से उसके साथ मुकदमा किसी न किसी बात को लेकर चलते रहता है। तब से उसकी पूरी कमाई का रुपया समेट कर उसकी पत्नी फरार हो जाती है। कारी साह ने बताया कि
उसकी सास लवनी देवी, साली संजू देवी पति मुकेश साह, ससुर श्रीलाल साह तीनों बाघी शांति शाह चौक के रहने वाले हैं। जो मेरे साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिलाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि उसने पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को डाक द्वारा आवेदन भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि उसकी उसकी पत्नी शाहपुर स्थित घर में आशिकों को बुलाकर कमरे में बंद हो गई थी। जब इसकी जानकारी उन्हें मिली और दरवाजा खोलने को कहा तो वह छत पर से ईंट-पत्थर फेंकने लगी।
जिससे कारी साह को चोट पहुंची और वह घायल हो गया। हालांकि उसकी पत्नी ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया और मनगढ़ंत बातें बनाकर कारी साह को फंसाने की कोशिश की। जो पुलिस को बिल्कुल गलत बताया है।