राहगीर को कर रहे थे लूटने का प्रयास,पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा,हथियार,गोली बरामद

0
168

राहगीर को कर रहे थे लूटने का प्रयास,पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा,हथियार,गोली बरामद

:-बेगूसराय के गढ़पुरा थाना की पुलिस में राहगीर को लूटने का प्रयास कर रहे तीन अपराधियों को पकड़कर जेल भेज दिया है।तीनों अपराधियों के पास से हथियार और गोली बरामद किया गया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थानान्तर्गत पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सुजानपुर चौक से 03 अपराधी को एवं कोरैय स्थित गाछी से 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है।अपराधी के पास से 01 देशी कट्टा, 05 जिन्दा कारतूस, 02 मोबाईल, 02 मोटरसाईकिल, 01 बोतल विदेशी शराब एवं करीब 01 लीटर देशी शराब बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी को समय करीब 07:10 बजे (PM) में गढ़पुरा थाना को एक सूचना मिली की गढ़पुरा थाना से करीब 1.5 किलोमीटर पश्चिम हसनपुर की ओर जाने वाली पथ में 02 मोटरसाइकिल पर सवार 04 अपराधकर्मियों के द्वारा एक राहगीर को लुटने का प्रयास किया जा रहा है।सभी अपराधी हथियार लहराते हुए सुजानपुर चौक की ओर भाग रहे हैं।

प्राप्त सूचना पर गढ़पुरा थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल गढ़पुरा थाना के द्वारा सूचनानुसार अविलंब सुजानपुर चौक के पास पहुँचकर वाहन चेकिंग लगाया गया ।थोड़ी ही देर में 02 मोटरसाईकिल पर सवार 04 व्यक्ति पुलिस चेकिंग को देखकर निकट में ही कुछ दूर पहले पान के दुकान के पास मोटरसाईकिल लगाकर सिगरेट पीने लगे।

शक होने पर पुलिस ने चारों संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया तो दुकान के पास से सभी मोटरसाईकिल को छोड़कर भागने लगे। जिसमें 03 व्यक्तियों को खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया।वहीं एक 01 व्यक्ति भाग गया।

पुलिस पूछताछ के दौरान निक्कु कुमार पिता योगेन्द्र ताँती सा०-कमला थाना-मंझौल,मो0 कुदुदस पिता-मो० सिराज सा०-कोरई, थाना-गढ़पुरा,मो० इसामुल कुमार पिता-मनिलाल धुनिया सा०-कोरैय थाना-गढ़पुरा सभी जिला-बेगूसराय का रहने वाला बताया।

जब इनकी तलाशी ली गई तो 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 02 मोटरसाईकिल एवं 01 एंड्रायड मोबाईल (जिसमें हथियार लहराते हुए फोटो,विडियों था) को बरामद किया गया।जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए पकड़ाए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाए अपराधकर्मियों से पूछताछ करते हुए इनकी निशानदेही पर 15 जनवरी को समय करीब 02:15 बजे (AM) में ग्राम कोरैय स्थित गाछी पहुँचे। जहाँ पुलिस गाड़ी को देखकर 03 व्यक्ति भागने लगे जिसमें से 01 व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर अपना नाम रंजन कुमार पिता-रामानंद यादव सा०-बगराहा थाना-हसनपुर जिला-समस्तीपुर बताया।अन्य 02 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए।पुलिस के द्वारा जब रंजन कुमार की तलाशी ली गई तो 03 जिंदा कारतूस, 01 मोबाईल एवं स्थल के पास से विदेशी शराब की 01 बोतल (375 ml का) तथा करीब 01 लीटर देशी शराब (प्लास्टिक के तीन पाउच में करीब 350 ml का) बरामद किया गया।

इन अपराधियों के विरुद्ध प्रार्थमिकी दर्ज की गई।गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here