कटिहार पुलिस ने किया मिनी गन फेक्ट्री का उद्भेदन,चार मस्केट,एक देशी कट्टा,एक दर्जन से अधिक गण बनाने की सामग्री
:-कटिहार जिला के सेमापुर थाना द्वारा मिनीगण फैक्ट्री का सफल उद्भेदन करते हुए एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के कटिहार जिले की पुलिस ने मिनिगन फेक्ट्री का उद्भेदन किया है।दो देशी कट्टा,चार मस्केट,एक दर्जन से अधिक गन बनाने की मशीन बरामद की गई है।एक अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को सेमापुर थाना क्षेत्र के कजरा चौक स्थित IIFL सम्सता नॉनबैकिंग कंपनी के कर्मचारी सूरज कुमार पिता-रंजीत कुमार यादव, सा०-काटाकोष, थाना-मनिहारी, जिला-कटिहार को हथियार का भय दिखाकर 65169 हज़ार रूपया अज्ञात छः अपराधकर्मी द्वारा लूट लिया गया।
जिस मामले में सेमापुर थाना में प्रार्थमिकी दर्ज किया गया था।जिसमें अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अपराधी के रूप में रेजाउल अंसारी, पिता-मुस्तकिम अंसारी, सा०-बड़ी कजरा, थाना-बरारी, जिला-कटिहार का भी संलिप्तता पाई गयी थी।जो कांड में फरार चल रहे थे।
घटना की गंभीरता गंभीरता को देखते हुए तथा कांड के सफल उद्भेदन के लिए कटिहार पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
गठित टीम द्वारा कांड के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं कांड में लूटी गयी राशि एवं समान की बरामदगी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी।
छापेमारी के क्रम में 14 जनवरी को कजरा रोड में लूटकांड कांड के फरार अपराधी रेजाउल अंसारी, पिता-मुस्तकिम अंसारी, सा०-बड़ी कजरा, थाना-बरारी, जिला-कटिहार को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।इस अपराधी का अपराधियों इतिहास भी रहा है।
गिरफ्तार अपराधी ने अपराध स्वीकार कर लिया।अपराधी के निशानदेही पर कजरा रोड स्थित अर्द्धनिर्मित मकान से अवैध हथियार एवं घर से हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया।
अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, एक बड़ा देशी कट्टा,चार मास्केट बंदूक,एक जिन्दा गोली, आठ घिसाई पत्थर, सात कटिंग ब्लेड, एक छेनी,दो हथौड़ी, एक ग्लेन्डर मशीन,वेलडिंग रड 15 पीस,एक पिलास,दो सरसी, एक रेती, एक बट प्लेट,एक मास्केट का बॉडी, दो थ्रीनट का बॉडी, दो कट्टा का बैरल,एक गोली का अग्र भाग, एक ग्लेन्डर चाभी,दागी मारने वाला बॉडी, दो हेम्बर,एक ट्रीगर, एक 20 किलो वाला बटखारा, एक वेलडिंग मशीन,एक भाँती,एक ड्रील मशीन, दो कठरा, एक वेलडिंग होल्डर बरामद किया गया।