17 वर्षीय बालक ने नाबालिग दोस्तों के साथ रची अपहरण की साजिश,04 लाख की मांगी फिरौती,पुलिस ने 08 घण्टे में किया उद्भेदन

0
194

17 वर्षीय बालक ने नाबालिग दोस्तों के साथ रची अपहरण की साजिश,04 लाख की मांगी फिरौती,पुलिस ने 08 घण्टे में किया उद्भेदन

:-झंडापुर थानांतर्गत फिरौती हेतु अपहरण मामले का महज 08 घंटे में सफल उद्भेदन,अपहृत बालक बरामद एवं घटना में संलिप्त विधि विरूद्ध बालक निरूद्ध किया गया।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के भागलपुर नवगछिया में एक 17 वर्षीय बालक ने खुद के अपहरण की साजिश रचकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता से 04 लाख की फिरौती मांग दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच किया तो पता चला कि बालक ने खुद अपने अपहरण का स्वांग रचा है।

जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को नवगछिया के झंडापुर थाना को सूचना मिली कि वादी के 17 वर्षीय पुत्र को कॉलेज से लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों के द्वारा अपहरण कर 4 लाख रूपया फिरौती की मांग की जा रही है।

कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें अंचल निरीक्षक बिहपुर, थानाध्यक्ष झंडापुर एवं तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया।

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान कर सूचना के महज 08 घंटे के भीतर अपहृत बालक को नवगछिया रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया तथा कांड में शामिल विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।

विधि विरूद्ध बालक एवं अपहृत बालक से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अपहृत बालक व्यापार करना चाहता था।जिसके लिए उन्हें पैसो की आवश्यकता थी। इसी क्रम में अपहृत बालक ने अपने नाबालिग दोस्तो के साथ स्वयं के ही अपहरण कर अपने पिताजी से 04 लाख रूपये की फिरौती मांगने की योजना बनायी।

योजना अनुसार 22 जनवरी को अपहृत बालक कॉलेज से लौटने के क्रम में स्वयं का अपहरण का सवांग रच कर अपने पिता से 04 लाख रूपया फिरौती की मांग अपने दोस्तो से करवा रहे थे।

इसी क्रम में गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालक को कटिहार से नवगछिया आने के दौरान नवगछिया रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया।

मामले में पुलिस अग्रतर कार्यवाही कर रही है।वहीं कांड की उद्भेदन के लिए गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किया जा रहा है।

छापामारी टीम में पु०नि० पवन कुमार, बिहपुर अंचल,पु०नि० विश्व बंधु, थानाध्यक्ष झंडापुर थाना, पु०अ०नि० अमित कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० नवगछिया,पु०अ०नि० अरविंद कुमार, झंडापुर थाना, एस०टी०एफ० टीम, सशस्त्र बल नवगछिया शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here