कटिहार पुलिस की बड़ी कार्यवाही,1189 लीटर कोडीन युक्त सिरप,299 ग्राम स्मेक,चारपहिया वाहन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
:-कटिहार जिला के नगर थाना पुलिस द्वारा नगर थाना क्षेत्र से 1189 लीटर कोडिन युक्त सिरप, 299 ग्राम स्मैक एवं चार पहिया वाहन के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के कटिहार जिले की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 1189 लीटर कोडिन युक्त सिरप, 299 ग्राम स्मैक एवं चार पहिया वाहन के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
21 जनवरी को कटिहार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की दो कार से भारी मात्रा में स्मैक एवं कोडिन युक्त कफ सिरप लेकर तस्कर पुराना जुट मिल के पास जाने वाला है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कटिहार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है।
गठित विशेष टीम के द्वारा छापामारी करते हुए परविन्द्र सिंह उम्र 30 वर्ष पिता सुरेन्द्र सिंह विशनपुर गमेली बहरखाल वार्ड नं0-08 थाना-रौतारा जिला कटिहार वर्तमान पता-गामी टोला दुर्गास्थान थाना-नगर जिला-कटिहार,मुन्ना कुमार उम्र 27 वर्ष पिता सहेन्द्र यादव सा०-राजहाता विनोदपुर थाना नगर जिला कटिहार वर्तमान पता-महिला कॉलेज रोड ढलाई घर वार्ड नं0-37 थाना नगर जिला-कटिहार को दो चार पहिया वाहन में रखे गये कोडिन युक्त सिरप एवं स्मैक के साथ जुट मिल के पास से गिरफ्तार किया गया।
उसके बाद टीम द्वारा जब्त दोनों वाहन का तलाशी लिया गया।तलाशी के कम में कुल 299.32 ग्राम स्मैक एवं 9640 रूपया, तथा 41 बोतल कोडिन युक्त सिरप बरामद किया गया साथ ही स्मैक एवं कोडिन खरीद-बिकी से संबंधित डायरी एवं अन्य कागजात बरामद किया गया।
गठित टीम द्वारा परविन्द्र सिंह से जब्त स्मैक एवं कोडिन के संबंध में पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि हमलोग कोडिन को लोड कर मनियों पुल के पास स्थित गोदाम में छुपा कर रखे हुए है।
गठित टीम द्वारा परविन्द्र सिंह के बताये अनुसार मनियों पुल के पास स्थित गोदान के पास पहुंचकर उसका तलाषी लिया गया तो पाया गया कि उक्त गोदाम में काफी मात्रा में कार्टून रखा हुआ है।
जिसमें से एक काटून को खोलकर देखने से पाया गया कि काटून में कोडिन युक्त सिरप का बोतल है।जिसके बाद गोदाम में रखे हुए सभी काटून को गोदाम से बाहर कर गिनती किया तो पाया गया कि पैक काटून-118 एवं एक खुला हुआ जिसमें 90 पीस था।प्रत्येक काटून में 100 पीस कोडिन सिरप था।जिसका कुल मात्रा-1189 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप पाया गया। जिसका अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रूपया होगा तथा बरामद स्मैक का कीमत करीब 4 लाख रूपया होगा।मामले प्रार्थमिकी दर्ज की गई है।तस्कर को जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार तस्कर के पास से कुल-1189 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप (119 काढून में 11890 बोतल),चार पहिया वाहन-02, कुल-299 ग्राम स्मैक, मोबाईल-03,9,640/-रू,अन्य सामान एवं कागजात बरामद किया गया है।