छावा:महारानी येसुबाई का किरदार निभाना एक सपने के सच होने के बराबर,रश्मिका मदाना
न्यूज़96इंडिया,डेस्क
रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा पर राज करने के बाद बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान कायम कर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को जिम में वर्काउट के दौरान चोट लगी थी। इस वजह से उन्होंने सिकंदर की शूटिंग को भी कुछ समय के लिए टाल दिया था। बीते दिन एक्ट्रेस को पैर में फ्रैक्चर के साथ छावा फिल्म के ट्रेलर (Chhaava Trailer) लॉन्च इवेंट में देखा गया। इस दौरान उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रश्मिका फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इमोशनल नजर आईं। छावा में महारानी येसुबाई के किरदार की भूमिका में एक्ट्रेस को देखा जाएगा। इस किरदार की भूमिका निभाकर अभिनेत्री खुश भी हैं, लेकिन उन्होंने एक बयान से अपने फैंस को हैरान भी कर दिया है।
जी हां, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची रश्मिका ने रिटायरमेंट के बारे में खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने छावा में अपने किरदार को लेकर उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, ‘दक्षिण से आने वाली लड़की के लिए महारानी येसुबाई का किरदार निभाना एक सपने के सच होने के बराबर और इसके लिए मैं डायरेक्टर लक्ष्मण सर का शुक्रिया अदा करती हूं। मेरे लिए यह सम्मान की बात है।
सूत्र:-