देशी कट्टा,गोली के साथ शराब माफिया सहित तीन अपराधी गिरफ्तार,शराब माफिया पर एक दर्जन से अधिक है केस दर्ज
न्यूज़96इंडिया,बिहार
सारण जिले की पुलिस ने शराब माफिया सहित तीन अपराधियों को अवेद्ध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शराब माफिया के खिलाफ दर्जनों केस दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को सारण के रिविलगंज थानान्तर्गत 02 देशी पिस्टल एवं 04 जिन्दा कारतुस के साथ शराब माफिया रूदल साह उर्फ संतोष साह को गिरफ्तार किया गया।
24 जनवरी को रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जानटोला बिनटोली में गोलीबारी हो रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम जानटोला बिनटोली पहुँचकर निरीक्षण प्रारंभ किया गया। निरीक्षण के क्रम में जानटोला बिनटोली में दियर क्षेत्र के तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया।
पुछताछ एवं जाँच के क्रम में 02 मोटरसाइकिल, 02 पिस्टल, 04 जिंदा कारतुस एवं 06 मोबाइल बरामद कर 03 अपराधी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अपराधी रूदल साह उर्फ संतोष साह, पिता स्व० बद्री साह, सा०-नबीगंज, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण,अनुभव कुमार, पिता-विजय कुमार, सा०-नबीगंज, थाना-भगवानबाजार, जिला- सारण, अल्फाज सिद्दिकी उर्फ लकी, पिता शाहिद सिद्दिकी, सा०-नबीगंज, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण जिले का रहने वाला है।
गिरफ्तार शराब माफिया रूदल साह का आपराधिक इतिहास रहा है।इस पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
छापेमारी दल में पु०अ०नि० सुभाष कुमार पासवान थानाध्यक्ष, रिविलगंज थाना,पु०अ०नि० राहुल कु० श्रीवास्तव, प्र०पु०अ०नि० मणिकांत कुमार मणि, सि0 संतोष कुमार,सि0 रविरंजन कुमार,सि0 संटू कुमार,सि0 संजीव कुमार, सुशिल पासवान सहित अन्य कर्मी शामिल थे।