पूर्णियां के एक दुकान में बेची जा रही थी CASTROL ACTIVE की नकली मोबिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार,कंपनी को किया गया सूचित

0
385

पूर्णियां के एक दुकान में बेची जा रही थी CASTROL ACTIVE की नकली मोबिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार,कंपनी को किया गया सूचित

:-पूर्णियां जिले के अमौर थाना क्षेत्र में नकली मोबिल बेची जा रही थी।पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर मोबिल जप्त किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के पूर्णियां जिले में नकली मोबिल की खरीद बिक्री कर रहे एक दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दुकानदार के पास से नकली,मिलावटी मोबिल बरामद किया गया है।पुलिस ने मामले में जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।जाँच के क्रम में पुलिस ने कोलकाता EIPR INDIA PVT. LTD के जाँच पदाधिकारी को सूचना भी प्रेषित किया है।

मामले में पूर्णियां पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है की 12 अप्रैल को अमौर थाना में सनी घोष, पिता बापी घोष, सा० पी-37 पी०एम० सरानी कोलकाता, थाना गरफा, जिला कोलकाता वर्तमान में जाँच पदाधिकारी EIPR India Pvt. Ltd. द्वारा सूचित किया गया कि मो० सोहराब, उम्र 30 वर्ष, पिता मोहसिन, सा० गिरधा, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ अपने रामनगर पुल के पास स्थित दुकान एवं गोदाम में भारी मात्रा में नकली मोबिल रखा है एवं बेच रहा है।

नकली मोबिल की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अमौर थाना पुलिस पदाधिकारी द्वारा रामपुर पुल के पास स्थित मो० सोहराब के दुकान एवं गोदाम का विधिवत छापामारी किया गया तो वहाँ से 122 लीटर नकली मोबिल बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी दुकानदार

बरामद नकली मोबिल को विधिवत जप्त करते हुए मो० सोहराब, उम्र 30 वर्ष, पिता मोहसिन, सा० गिरधा, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार दुकानदार मो0 सोहराब, उम्र 30 वर्ष, पिता मोहसिन, सा० गिरधा, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ का रहने वाला है।

दुकानदार के दुकान और गौदाम से Castrol active 4T 20w-40 का जाली 01 लीटर का भरा हुआ डब्बा-122 पीस (कुल 122 लीटर) बरामद किया गया है।

छापामार दल में पु०अ०नि० जहाँगीर अंसारी, अमौर थाना, सशस्त्र बल आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here