देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

लघु उद्योग भारती उद्यमिता सम्मान से सम्मानित हुए युवा उद्यमी राहुल कुमार झा

On: July 25, 2025 9:28 PM
Follow Us:
---Advertisement---

लघु उद्योग भारती उद्यमिता सम्मान से सम्मानित हुए युवा उद्यमी राहुल कुमार झा

 

न्यूज़96इंडिया, सहरसा

सहरसा लघु उद्योग भारती बिहार द्वारा उद्यमिता सम्मान समारोह सह उद्यमी सम्मेलन पटना स्थित बाबू जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीती शोध पटना मे आयोजित किया गया.इस समारोह में पुरे बिहार के विभिन्न जिले से एक एक उद्यमी का चयन किया गया. जिसमे सहरसा जिला मे फोक्सी इंडस्ट्रिज जो मसाला के कार्य मे काम कर रहे है का चयन किया गया था.

इस कार्यक्रम में फोक्सी के राहुल झा को सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया था.जिसे उद्योग मंत्री बिहार सरकार नितीश मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया.साथ ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सफल उद्यमी बनाने को लेकर प्रोत्साहित किया गया.उन्होने बिहार सरकार के द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए किये जा रहे अनेक कल्याणकारी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि आज का युवा खेलकुद,कृषि,कौशल विकास,मवेशी पालन,डेयरी फार्म,वृक्षारोपण एवं स्वरोजगार ऋण लेकर आत्मनिर्भर बन सकते है.इसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दिया जा रहा है.

युवा उद्यमी सम्मान प्राप्त करने के बाद राहुल झा ने कहा की यह सम्मान आप सभी का शहर वासियो का सम्मान है. आप सब ने हमें इस मुकाम हेतु बहुत सहयोग किया.उन्होने कहा सरकारी एवं निजी क्षेत्र में नौकरी सीमित संख्या में निर्धारित है.जबकि स्वरोजगार के क्षेत्र में अपार एवं असीमित संभावनाए व्याप्त है.जहां आप मेहनत एवं ईमानदारी से लक्ष्य हासिल कर सकते है.

ज्ञात हो कि फोक्सी इंडस्ट्रीज नें बहुत अल्प समय में मसाला उत्पादन के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सामान बाजार में नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.वही शुद्धता के कारण उपभोक्ता तेजी सें आकर्षित हो रहे है.जिसके कारण दिनानुदिन मांग बढ़ती ही जा रही है.

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment