मुजफ्फरपुर ने फारबिसगंज को सात विकेट से हराया,उदाकिशुनगंज में यूपीएल किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन

0
204

मुजफ्फरपुर ने फारबिसगंज को सात विकेट से हराया,उदाकिशुनगंज में यूपीएल किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन

मुजफ्फरपुर के अनिल को मिला मैन आफ द मैच का पुरस्कार

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

अनुमंडल मुख्यालय के एसबीजेएस उच्च विद्यालय के खेत मैदान स्टेडियम में शुक्रवार को उदाकिशुनगंज प्रीमियर लीग (यूपीएल) 2024 का शुभारंभ हुआ। पहला लीग मैच अमन एलेवन फारबिसगंज और अंश 11 मुज्जफरपुर के बीच खेला गया। अमन एलेवन फारबिसगंज के कप्तान राजेश कटरार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस टीम का शुरूआत काफी बेहतर रहा। महज छह ओवर में 72 रन बना लिए। उसके बाद टीम के खिलाड़ी अपना विकेट गंवाते चलें गए। पूरी टीम 18.2 ओवर में 153 रन बना कर आउट हो गई। जबाव में निर्धारित लक्ष्य का पीछे करने उतरी अंश एलेवन मुजफ्फरपुर के कप्तान सौरव सिंह की नेतृत्व वाली टीम 14 ओवर में महज तीन विकेट खोकर 156 रन बनाकर कर जीत दर्ज कर ली। मुजफ्फरपुर के अनिल एबीडी को एनडीएवी के निदेशक सजनदेव कुमार ने कप के साथ 21 सौ रूपया का नगद पुरस्कार दिया। इसी टीम के खिलाड़ी मुकेश कुमार को बेस्ट स्ट्राईकर का पुरस्कार दिया गया। इस खिलाड़ी को कप के साथ 11 सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा हैट्रिक चौक्का और हेट्रिक छक्का लगाने वाले को भी नगद पुरस्कार दिया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आदर्श अस्पताल ग्वालपाड़ा के संचालक डा. मनोज कुमार और एनडीएवी के निदेशक सजनदेव कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधियो , पत्रकारों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया। मौके पर टुर्नामेंट आयोजन समिति के संचालक नीतीश राणा, अध्यक्ष दुर्गा यादव, शाकिब अयाज, प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार, वार्ड पार्षद संजय मार्सल, अजय मंडल, राहुल, रोशन दास, वरूण विराज, रणवीर यादव, जितेन्द्र उर्फ जीतू, मंटू झा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे। मैच में निर्णायक की भूमिका अमरनाथ और राघव ठाकुर ने निभाई। जबकि स्कोरिंग अश्वनी ने की। वहीं उद्घोषक की भूमिका कामरान हबीब और राजू स्टार ने निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here