खान सर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, BPSC ऑफिस जाने के जिद पर अड़े खान सर
:-छात्रों के साथ कर रहे थे प्रदर्शन
:-पुलिस ने किया गिरफ्तार
:-70वीं BPSC में नॉर्मलाइजेशन का छात्र कर रहे हैं विरोध
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन को लेकर पटना के बीपीएससी कार्यालय के समीप प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में आये खान सर को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस और खान सर के बीच नोकझोंक भी हुई।जिसमें खान सर कह रहे हैं कि वो छात्रों के समर्थन में आये हैं।बीपीएससी कार्यलय उन्हें जाना है,बात करनी है।लेकिन पुलिस उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुई।खान सर ने कहा कि मुझे अरेस्ट करना है कर लीजिए लेकिन छात्रों की बात को सुनिए।खान सर ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक आयोग अपना रुख नहीं बदल लेता…हम अपने बच्चों के लिए लड़ने के लिए जहां भी जरूरी होगा वहां जाएंगे…
बरहाल बिहार पुलिस उन्हें डिटेन कर थाने ले जा रही है।
छात्रों की मांग है कि नॉर्मलाइजेशन को खत्म किया जाए, हमें एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में पेपर कराना है। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को राज्य के अलग-अलग जिलों में आयोजित की जाएगी।अब छात्रों की मांग है कि इस परीक्षा को एक दिन, एक शिफ्ट और एक ही पैटर्न में आयोजित किया जाएगा जिससे कि पेपर लीक की संभावना ना रहे।
जिस परीक्षा में छात्र नॉर्मलाइजेशन को हटाने की मांग कर रहे हैं। वह परीक्षा आयोग एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित करेगा। बीपीएससी की ओर कहा गया कि छात्र किसी भी अफवाह में ना रहें।आयोग किसी भी तरह का नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं कर रहा है। कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए छात्र किसी के बहकावे में ना आएं।
खान सर ने छात्रों के समर्थन में कह दी बड़ी बात:-
स्थल पर पहुँचकर खान सर ने कहा कि 13 दिसंबर को परीक्षा है।छात्रों को मेंटली टॉर्चर कर दिया गया है।मिडिल क्लास फैमली के सभी छात्र हैं।कोई इनका सीट बेच देगा तो क्या होगा।यह हम होने नहीं देंगे।नॉर्मलाइजेशन जैसे घटिया कानून लाकर हमलोगों को बीपीएससी गुमराह कर रही है।दो महीने ने गोल-मोल बातें हो रही है।हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।प्रशासन लाठी चलाये कोई बात नहीं।हम छात्रों के समर्थन में हैं।