देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

पहली नज़र में हो गया था परिणीति को राघव से प्यार,लन्दन के एक कार्यक्रम में मिले थे 

On: August 2, 2025 10:35 PM
Follow Us:
---Advertisement---

पहली नज़र में हो गया था परिणीति को राघव से प्यार,लन्दन के एक कार्यक्रम में मिले थे 

नेटफ्लिक्स (NETFLIX) द कपिल शर्मा शो में 2 अगस्त शनिवार को परिणीति चौपड़ा ने बताया की राघव चड्ढा से उनकी मुलाक़ात लन्दन के एक कार्यक्रम में हुई थी.लन्दन में परिणीति को कुछ गेस्ट ने कहा की वह राघव चड्ढा के बहुत बड़ी फेन है.परिणीति के भाई भी राघव चड्ढा के बहुत बड़े फेन थे.वो सभी उनसे मिलना चाहते थे .ज़ब कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो राघव चड्ढा परिणीति चौपड़ा के ठीक पीछे बैठे थे.इस दौरान दोनों में बात हुई राघव चड्ढा ने परिणीति को ब्रेकफास्ट पर बुलाया.

दोनों एक रेस्टुरेंट में गए. जहाँ राघव चड्ढा और परिणीति चौपड़ा के साथ उनके मैनेजर और अन्य पांच लोग गए थे.दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया.परिणीति बताती है की उनको उसी वक़्त राघव चड्ढा से पहली नज़र में प्यार हो गया. उनसे शादी करने का ख्याल आ गया.उसी जगह से राघव और परिणीति एक दूसरे हो गए.

द कपिल शर्मा शो में ज़ब राघव चड्ढा से पूछा गया की चुनाव जितना ज़्यदा मुश्किल है या पत्नी का दिल जितना? तो उसपर राघव चड्ढा से बड़े निराले अंदाज़ में कहा की चुनाव पांच वर्ष में एक बार जितना होता है. जबकि पत्नी का दिल रोज जितना पड़ता है.

आपको बताते चलें की राघव चड्ढा एक राजनेता हैँ.वो आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं.वे पंजाब से राज्यसभा के सबसे युवा सदस्य हैं.वे पूर्व दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से 2022 तक विधायक थे.परिणीति चौपड़ा भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री है. वह कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी है.अब दोनों की शादी हो गई है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment