देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

सचिन तेंदुलकर ने की नीतीश रेड्डी की तारीफ,क्रिकेट में एक यादगार दस्तक

On: December 28, 2024 4:42 PM
Follow Us:
---Advertisement---

सचिन तेंदुलकर ने की नीतीश रेड्डी की तारीफ,क्रिकेट में एक यादगार दस्तक

:-क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने युवा क्रिकेटर नीतीश रेड्डी की तारीफ की।उन्होंने उनके बेटिंग को यादगार दस्तक के रूप में सराहा

न्यूज़96इंडिया,डेस्क

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नीतीश रेड्डी ने कमाल की बल्लेबाजी की।जिसने हर किसी को अपना कायल बना लिया।INDvsAUS क्रिकेट टेस्ट मैच ने नीतीश के शतक ने सचिन तेंदुलकर को भी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीटर हैंडल एक्स पर नीतीश रेड्डी की तारीफ की।उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि
‘नीतीश की एक यादगार दस्तक है। उन्होंने पहले टेस्ट से ही मुझे प्रभावित किया है और उनका धैर्य और स्वभाव पूरे समय प्रदर्शित रहा है। आज उन्होंने इस सीरीज में एक अहम पारी खेलकर एक पायदान ऊपर पहुंच गए हैं।उन्होंने सुंदर वासी की भी तारीफ करते हुए लिखा कि सुन्दरवासी ल द्वारा भी अद्भुत और सक्षम रूप से समर्थन किया गया।बहुत बढ़िया!

नितीश रेड्डी ने बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बना लिया है।उनकी तारीफ चारों ओर की जा रही है।उन्होंने दमदार शतक लगाया है। पहले तो उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया। इसके बाद भारतीय टीम की लीड भी कम की। उन्होंने संदर के साथ 127 रनों की साझेदारी की। उनकी वजह से टीम इंडिया ने अभी तक 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं और नितीश 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनके शतक जड़ते ही दिग्गज प्लेयर्स ने उनकी तारीफ की है।

IND vs AUS के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान नीतीश रेड्डी के पिता मुतायला रेड्डी भी भावुक होकर रो पड़े।नीतीश ने जब शतक जड़ा तो दर्शक दीर्घा में उनके पिता मुतयाला रेड्डी मौजूद थे।बेटे को शतक लगाते देख पिता अपनी खुशी को छुपा ना सके और रो पड़े।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment